पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): चौक के मिर्चाई गली स्थित ऐतिहासिक और अति प्राचीन श्री श्री शनिदेव महाराज जी का मंदिर के दर्शन को श्रद्धांगण आज सुबह से आरहे है और पूजा-अर्चना कर सुख शांति की कामना कर रहे हैं। मालूम हो की आज श्री शनिदेव जी महाराज का जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ बाहरी धवलपुरा में मनाया जा रहा हैं। पुरे मंत्रोचारण के साथ भव्य पूजा हो रही।
मंदिर के पुजारी ने बताया की मिर्चाई गली स्थित श्री शनि देव महाराज का मंदिर कई वर्ष पुराना है, कहा जाता हैं की शनिदेव की जिसपर भी कृपा हो गया उसे दुनिया का कोई भी ताकत कुछ नहीं बिगाड़ सकता। आज उनका जन्मोत्सव है जिसको लेकर भक्तगण दर्शन को लगातार पहुंच रहे है। इसके साथ ही भंडारा का भी आयोजन किया गया हैं।