यूपी(संजय कुमार तिवारी): बलिया से हैं जहां बलिया जिला कलेक्ट्रेट परिसर पर आज राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में पहुंची रसोइयों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। रसोइया ने बताया कि कई माह से हमलोग का मानदेय नही दिया जा रहा हैं। यही नही बलिया के प्राथमिक विद्यालय पकड़ी नं 1 की रसोईया ने प्रधानाध्यापक पर बड़ा आरोप लगाया हैं और कहा कि विद्यालय के बच्चों के लिए हमलोग भोजन बनाने जाते है।
हमारा काम हैं की विद्यालय में बच्चों को भोजन बनाए। लेकिन प्रधानाध्यापक धनंजय खरवार के द्वारा हमसे विद्यालय का शौचालय साफ कराया जाता है। ऐसा नही करने पर विद्यालय से निकाल देने की धमकी देते हैं। इतना ही नहीं सरकार के द्वारा बच्चो देने वाले दूध को लेकर एक खुलासा करते हुए बताया कि 40 से 45 बच्चों के लिए मात्र साढ़े तीन लीटर ही दूध दिया जाता है जिसमें पानी मिलाकर बच्चों को देना पड़ता है।