पीड़ित महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

यूपी(संजय कुमार तिवारी): बलिया से हैं जहां बलिया एसपी कार्यालय पहुंची महिला पूजा पांडेय है जो गोद मे अपने मासूम बच्चे को लेकर गुहार लगाने पहुंची है। दरअसल पिछले 3-4 माह से पूजा का पति घर नही लौटा है जिसके इंतेजार में पुलिसया कार्यालयों के चक्कर काट रही है। आशंका है कि कही मेरे पति की हत्या न कर दी गयी हो। पूजा ने अपने शिकायती पत्र में दिया है कि बलिया शहर के बनकटा मुहल्ले की रहने वाली इंदु देवी लगभग 10 लोगो के साथ बोलोरो से आई और मेरे पति को जबरिया गाड़ी में बैठाकर लेकर चली गई वो जाना नही चाहते थे। लेकिन चार माह बाद भी घर नही लौटे।

Advertisements

इंदु देवी से सम्पर्क किया तो अपनी बातों से मुखर हो गयी और धमकी देने लगी। और बताया कि इसकी शिकायत नगरा थाने में की गई थी लेकिन नगरा पुलिस ने अभितक कोई सुनवाई नही हुई। दुबारा की तब भी कुछ नही हुआ आज एसपी से गुहार लगाने पहुंची हूं कि मेरे पति की कही हत्या न हो जाए।

Related posts

महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया : रीना त्रिपाठी

अदम्य साहसी और विलक्षण पराक्रमी स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को हमेशा शान से जीने की प्रेरणा दी

बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर बलिया में भी जनाक्रोश