पटना(न्यूज क्राइम 24): बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा आज से शुरू हो चुकी हैं। पहली पाली में गणित की परीक्षा हो रही है. 9.30 से शुरू हुई परीक्षा 12.45 तक चलेगी। लेकिन इस बीच परीक्षा शुरू होने के ठिक पहले ही गणित की प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. व्हाट्सएप एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से प्रश्नपत्र वायरल होने लगा. हालांकि बिहार बोर्ड की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि यह प्रश्न सही है या गलत हैं।
प्रश्न पत्र के लिक होने पर अभिभावकों और आम लोगों के बीच कई तरह की र्चचायें हो रही हैं. प्रथम दिन गणित की पेपर लिक होना ये परीक्षार्थियों द्वारा किया गया मेहनत पर पानी फिर सकता हैं। हालांकि ये अभी सत्य नहीं हैं की पेपर सही हैं. परीक्षा समाप्त होने के बाद ही प्रश्न पत्र का कुछ पता चल सकेगा।
बतादें की आज से बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा चल रही हैं। आज 1 फरवरी 2023 से शुरू हुई परीक्षा 11 फरवरी तक चलेगी। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस प्रशासन के कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा में लगभग 13 लाख से ऊपर परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। सभी परीक्षा केंद्र पर 144 धारा लगाया गया है, साथ ही दंडाधिकारी की तैनाती की गई है।