अररिया, रंजीत ठाकुर : डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर पूरे देश सहित अररिया में धूमधाम से अंबेडकर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न दलित संगठनों व एवं स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली और संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को याद किया।
अररिया के भूदान टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। इस यात्रा में आगे आगे अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संगठन के लोग व पीछे-पीछे स्कूली बच्चे हाथों में भीमराव अंबेडकर का झंडा लिए चल रहे थे। प्रभात फेरी विभिन्न जगह से होते हुए वापस स्कूल में समाप्त हुई। इस अवसर पर शहर के विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम हुए जहां डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लोगों ने याद किया।