पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) रविवार को गांधी मैदान पटना में ऑटो मेन्स यूनियन बिहार की ओर से एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें राजधानी पटना सहित विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों स्कूली ऑटो चालकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के महासचिव अजय कुमार पटेल ने की। बैठक में महासचिव ने ऑटो चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूलों में बच्चों को लाने-ले जाने वाले ऑटो चालकों का रोजगार सभी संगठनों की एकता और जागरूकता से सुरक्षित रह सका है। इसके लिए उन्होंने सभी ऑटो संगठनों व चालकों का आभार प्रकट किया।
महासचिव ने सभी चालकों से अपील की कि 1 मई 2025 तक अपने ऑटो में सभी सुरक्षा मानकों को पूर्ण करें, जिसमें विशेष रूप से निम्नलिखित निर्देश शामिल हैं:
बैठक में दिए गए आवश्यक निर्देश –
- ऑटो में सभी वैध कागजात रखें व बिना ड्राइविंग लाइसेंस परिचालन न करें।
- ऑटो के दोनों ओर जालीदार गेट लगाएं ताकि बच्चे बाहर सिर या हाथ न निकाल सकें।
- फर्स्ट एड बॉक्स व अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रूप से रखें।
- “ऑन स्कूल सेवा” लिखा हुआ बोर्ड आगे लगाएं।
- ओवरलोडिंग न करें और किसी भी कीमत पर बच्चों को आगे या पीछे न बैठाएं।
महासचिव ने यह भी कहा कि GPS, स्पीड गवर्नर, CCTV कैमरा जैसे महंगे उपकरणों को लागू करने से पहले परिवहन विभाग को यह ध्यान देना चाहिए कि ऑटो चालकों की आय सीमित है और ऑटो खुले वाहन होते हैं, जिनमें इन उपकरणों की चोरी की संभावना अधिक है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि यदि इन उपकरणों को अनिवार्य किया जाए तो सरकारी अनुदान और बीमा योजना के तहत इनकी आपूर्ति कराई जाए ताकि नुकसान की भरपाई संभव हो सके। महासचिव ने बताया कि इस मांग को लेकर शीघ्र ही परिवहन विभाग के सचिव से मिलकर बातचीत की जाएगी।
बैठक में प्रमुख रूप से बिहार राज्य ऑटो रिक्शा (टेम्पो) चालक संघ के महासचिव मुर्तजा अली, अंजनी कुमार अंजनी, यूनियन अध्यक्ष प्रवीण सिंह, उपाध्यक्ष कृष्णा शर्मा, प्रधान नीलू प्रसाद, सचिव मनोज कुमार प्रभाकर, पप्पू कुमार, सतेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार, अनिरुद्ध कुमार, संजीव कुमार, संतोष कुमार, राम कुमार शर्मा, राजू कुमार केसरी, पवन कुमार, मनोज कुमार केसरी, राहुल यादव आदि उपस्थित रहे।