राधेश्याम परिवार द्वारा चतुर्दश श्री बालाजी गुणगान महोत्सव का भव्य आयोजन

पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) राधेश्याम परिवार के तत्वावधान में चतुर्दश श्री बालाजी गुणगान महोत्सव का आयोजन रविवार को अत्यंत भव्य एवं भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर 501 महिलाओं द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ किया गया, जिसने समस्त वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया। आयोजन की व्यवस्थापिका शोभा गुप्ता ने सभी महिलाओं को सुहाग सामग्री, 56 भोग एवं विशेष चूरमा भोग प्रदान किया। बालाजी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष केक वितरण भी किया गया।

प्रसिद्ध भजन गायिका मोना मेहता द्वारा प्रस्तुत भजन “हे दुख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार” ने भक्तों को भावविभोर कर झूमने पर विवश कर दिया। वहीं मुख्य रूप से बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, मेयर सीता साहु, डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, अभिमन्यु यादव समेत अन्य अतिथियों ने सभी अतिथियों ने बालाजी महाराज के दरबार में उपस्थित होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। व्यवस्थापक चक्रेश अग्रवाल ने सभी गणमान्य अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया तथा संयोजक आलोक गुप्ता एवं पंकज लोयलका ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

Advertisements
ad3
Advertisements
ad5

कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय गोलवारा, देव सुल्तानिया, संजीव मिश्रा, अमोल सोनी, रंजीत मित्तल, हरीश हरलालका, दीपक गोयनका, मोहित मुरारका, रवि जी, अमित पांडेय, बाबूलाल अग्रवाल, आनंद कमलिया, अमित मुद्गल, राजाराम शर्मा, सीमा शर्मा, संगीता झुनझुनवाला, सरोज गुप्ता, सरोज जयसवाल आदि का विशेष योगदान रहा।

Related posts

साइबर थानों की समीक्षा बैठक में साइबर अपराध पर लगाम कसने के दिए गए निर्देश

इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने शिक्षा जगत में रचा कीर्तिमान : प्रो. मुशाहिद आलम रिजवी

फुलवारी शरीफ में कर्पूरी रथ का भव्य स्वागत, अति पिछड़ा समाज के उत्थान का संदेश लेकर पहुंचा रथ