बक्सर, (न्यूज़ क्राइम 24) बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 02 पर खड़े यात्री प्रियंशु शर्मा (उम्र करीब 20 वर्ष), पुत्र- प्रदीप शर्मा, निवासी ग्राम- विहटा, थाना- नौबतपुर, जिला- पटना, ने एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका मोबाइल चोरी करते हुए देखा। चोरी का विरोध करते हुए प्रियंशु ने “चोर-चोर” की आवाज़ लगाई, जिसके बाद प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने तत्परता से अभियुक्त को पकड़ लिया।
पकड़े गए अभियुक्त ने अपनी पहचान अक्षय कुमार (उम्र 21 वर्ष), पुत्र- हीरलाल भट्ट, निवासी- किला मैदान मचं के पास, थाना- नगर, जिला- बक्सर के रूप में बताई। पुलिस ने अभियुक्त की विधिवत तलाशी ली, जिसमें उसके पास से एक स्कीनटच मोबाइल (जिसकी अनुमानित कीमत 15,000/- रुपये है) बरामद हुआ।