तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): रक्तदान जीवनदान है| हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है | इस बात का एहसास हमें तब होता है| जब हमारा अपना कोई ख़ून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है| शिवि शिवाय वेलफेयर सोसायटी और ब्लड मशीन वेलफेयर सोसायटी की तरफ से काली माता मंदिर तलवाड़ा में शाहिद-ए- आज़म भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की याद को समर्पित 48 वा रक्तदान कैंप लगाया गया | इस कैंप में सोसायटी मेंबरों ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंप में 82 रक्तदातओं ने अपना रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी | कैंप में एकत्रित रक्त को सिविल अस्पताल, मुकेरियां ब्लड बैंक में भेजा गया| यह कैंप मुख्य तौर पर कैंसर के मरीजों और थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों के लिए लगाया गया | कैंप में नारीशक्ति का बहुत बड़ा योगदान रहा |इस कैंप के मुख्य अतिथि के तौर पर विजय कुमार जी रहे | उन्होंने शहीदों को फूल चढ़ा कर श्रद्धांजली अर्पित की | उनके द्वारा सोसाइटी के कार्यों की प्रसंशा की गई और कहा कि यह दोनों सोसाइटी हमारे इलाक़े के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है | युवाओं को नशे के जंजाल से दूर भाग कर ऐसे समाज सेवी कामो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने ली अपील करी | इस कैंप में अतिथि के तौर पर प्रभजीत सिंह दसूहा, मनमोहन सिंह एस. अच.ओ. तलवाड़ा, रणवीर सिंह दसूहा, सनी राजपूत, मनु शर्मा, जोगिंदर पाल शिंदा, मनीष चढ़ा, विकास गोगा, सनी अरोड़ा रहे | इस कैंप में गगन राणा,तरुण शर्मा, प्रदीप धाप, राजेश कुमार राजू, सौरव शर्मा, ऋषभ मेहरा, अजय हांदवाल, दीप रोनी कुवैत वाले ,अमित कुमार, सरीन कुमार लाडी, जग्गी गिल आदि शामिल रहे|