एक लाख के इनामी उग्रवादी बातों तोपनो सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया!

रांची(न्यूज़ क्राइम 24): गुमला देर रात पुलिस ने दो अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर एक लाख के इनामी उग्रवादी बातों तोपनो सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के उग्रवादी बातो तोपनो उर्फ बोखा को पुलिस ने उसके गांव टुरुंडू सरना टोली में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। वही कामडारा थाना क्षेत्र के रेड़वां गांव के भालूलता जंगल में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा के दो सहयोगियों रेड़वां के चुंवाटोली निवासी घुमन केरकेट्टा एवं उरुगुटू निवासी गब्रिएल तोपनो को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से दो मोबाइल, लाल रंग का कपड़ा में बने पीएलएफआई के बैनर, पर्चा, चंदा रसीद तथा एक बाइक बरामद की गई है। इनको पुलिस ने रेड़वां गांव के भालूलता जंगल से गिरफ्तार किया। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डा एहतेशाम वकारीब ने दिया।

Advertisements

Related posts

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

झारखंड में हजारों लोगों ने बाल विवाह मुक्त की ली शपथ