थाना इन्दौरा में एसडीएम सोमिल गौतम की अध्यक्षता में 5 मोटरसाइकिल नीलाम

इन्दौरा(दिनेश धीमान): आज वीरवार को थाना इन्दौरा में आईपीएस अशोक रत्न एसडीएम इन्दौरा सोमिल गौतम द्वारा लावारिस मोटरसाइकिल की खुली बोली का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न बोलिदाता शामिल हुए जिसमे पांच मोटरसाइकिल की बोली लगाई जिसमे अधिकतम बोली 18500 रुपये रणजीत सिंह ने दी वही एसडीएम इन्दौरा द्वारा हिदायत दी गयी कि नीलाम हुए मोटरसाइकिल को सड़क पर चलाया नही जाएगा केवल कबाड़ में इसका सामान बेचा जाएगा अगर से कोई भी मोटरसाइकिल सड़क पर चलते पकड़ा गया तो उस पर मोटरविहकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर थाना प्रभारी इन्दौरा सुरिंदर धीमान व स्टाफ उपस्थित रहे।

Advertisements

Related posts

घुसपैठ की कोशिश सेना ने किया नाकाम,2 पाकिस्तानी आतंकी ढेर

नाडा इंडिया फाउंडेशन द्वारा डमटाल में तंबाकू व अन्य नशों के बारे में जागरूकता कैम्प का किया आयोजन

मिलवां में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो युवाओं की मौके पर मौत!