अररिया(रंजीत ठाकुर): सबको वैक्सीन संपूर्ण सुरक्षा के संकल्प के साथ कोविड के विरुद्ध जंग में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के विस्तार कर 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने का मोदी सरकार के निर्णय को जहाँ जन कल्याणकारी निर्णय बताया वहीं बिहार सरकार द्वारा निशुल्क (मुफ्त)उपलब्ध कराने की घोषणा का भाजयुमो ने स्वागत किया है। यह बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने उक्त निर्णय के प्रति पीएम मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह कदम निश्चित ही कोरोना विषाणु के संक्रमण को रोकने की दिशा में न सिर्फ कारगर होगा।बल्कि दूसरी लहर में युवा वर्ग में फैल रहे तीव्र संक्रमण को भी रोकने में मदद मिलेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि कोरोना से जारी जंग में युवाओं की भूमिका अहम है।कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गत वर्ष लगे लॉकडाउन के दौरान जन सेवा कार्य मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था।उस जज्बे की जरूरत फिर आ पड़ी है।उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं से अपील किया कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपना टीकाकरण कराएं और अपने आस पास के इस श्रेणी में आने वाले सभी व्यक्तियों को विश्व के सबसे बड़े वेक्सिनेशन अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित और जागरूक करें।