मिलवां में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो युवाओं की मौके पर मौत!

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>पठानकोट&lpar;गगन ललगोत्रा&rpar;&colon; <&sol;strong>जालंधर राष्ट्रीय मार्ग स्थित मिलवां में सड़क किनारे खड़े ट्रक से बाइक की टक्कर होने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस सम्बंध में जानकारी देते हए पुलिस थाना इंदौरा के एसएचओ सुरेन्द्र सिंह धीमान ने बताया कि दो युवक एक बाइक नम्बर &lpar;पीबी 32 ए ए 9606&rpar; पर सवार होकर अपने गांव से नवांशहर की तरफ जा रहे थे&comma;।बाइक सबार जब मीलवां पहुँचे तो बाइक का सन्तुलन बिगड़ने से सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक नम्बर&lpar; पीबी 12 एफ 9290 &rpar;के पीछे टक्कर मार दी। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>बाइक की रफ्तार अधिक होने कारण हादसा इतना गम्भीर था कि बाइक सवार दोनों युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई है हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों युबायो के सिर क्षत विक्षत हो गए। मृतकों की पहचान अल्ताफ़ हुसैन &lpar;25&rpar; पुत्र मोहम्मद बालमीर निवासी सती वणी &lpar;जम्मू कश्मीर&rpar; व जास दीन &lpar;15&rpar; पुत्र जुम्मन निवासी सती वणी&lpar;जे&period; एन्ड के&rpar; के रूप में हुई है&comma; जो किसी निजी कार्य से अपने गांव सती बनी से नवांशहर को जा रहे थे जब यह हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया&comma; और मामला दर्ज कर अगली करवाई शुरू कर दी है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

घुसपैठ की कोशिश सेना ने किया नाकाम,2 पाकिस्तानी आतंकी ढेर

नाडा इंडिया फाउंडेशन द्वारा डमटाल में तंबाकू व अन्य नशों के बारे में जागरूकता कैम्प का किया आयोजन

ऊना के महिला-पुरुष के धर्मशाला के होटल में मिला शव!