इन्दौरा(दिनेश धीमान): क्रशर उद्योग द्वारा विधानसभा क्षेत्र इन्दौरा में अवैध खनन पूरी चरम सीमा पर है अतः आये दिन पकड़े जाने पर विभाग द्वारा लाखों रुपए जुर्माना भी ठोका जाता है किन्तु मोटे मुनाफे के चलते खनन माफिया बेखोफ होकर दिन रात अवैध खनन करने में जुटा हुआ है ऐसा ही एक मामला थाना इन्दौरा के अंतर्गत सामने आया जहां आज तड़के थाना में शिकायत आयी कि ब्यास दरिया में पोकलेन द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी इन्दौरा सुरिंदर धीमान मोके पर पहुंचे व पोकलेन व एक टिप्पर को मौके पर ही पकड़ कर पोकलेन को 2 लाख व टिप्पर को 20 हजार रु जुर्माना लगाया वही इस मौके आईपीएस डीएसपी नूरपुर अशोक रत्न भी थाना इन्दौरा पहुंचे उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर यह कार्यवाही की गयी है अतः अवैध खनन को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अतः अगर कोई दोबारा अवैध खनन करते पकड़ा जाता है तो उसकी पोकलेन व टिप्पर जब्त कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।