पठानकोट, (न्यूज़ क्राइम 24) कँवल रंधावा। अगर मन में चाह हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं है।पठानकोट के मोहल्ला शिवाजी नगर की रहने वाली कनु प्रिया शर्मा, जो एक मध्यम वर्गीय परिवार में पली-बढ़ीं और अपनी शिक्षा पूरी की ऐसा ही कुछ उन्होंने जज बनकर जिले का नाम पूरे पंजाब में रोशन किया है।
इस संबंध में जब जज बनकर अपने घर लौटीं कनु प्रिया शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है और इस मुकाम तक पहुंचने में कई लोगों का योगदान है 12वीं की परीक्षा, बीए, एलएलबी और उसके बाद मास्टर एलएलबी करने के बाद उन्होंने पीएचडी की और इसी बीच उन्होंने हरियाणा सिविल सर्विसेज ज्यूडिशियल ब्रांच की परीक्षा दी और जिसके बाद सितंबर महीने में उनका हरियाणा हाई कोर्ट में इंटरव्यू हुआ। जिसमें उन्हें आठवां नंबर मिला।