पेड़ में लगी आग, दिन से रातभर धू-धू कर जलती रही पेड़!

जमुई(मो. अंजुम आलम): शहर के शास्त्री कॉलोनी के समीप सड़क किनारे एक पेड़ में शॉर्ट सर्किट की वजह से सोमवार की दोपहर भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे पेड़ में फैल गई। हालांकि पेड़ से आग की उठती भयावह लपटों को देख स्थानीय लोगों द्वारा अग्नि शमन वाहन को सूचना दी गई। उसके बाद अग्नि शमन के दो वाहनों के द्वारा कड़ी मुशक्कत के बाद किसी तरह आग की लपटों को शांत किया गया लेकिन आग पूरी तरह बुझी नहीं नतीजतन धीरे-धीरे फिर कुछ ही देर में भयावह रुख ले ली। और धीरे-धीरे पूरे पेड़ को जलाते गई। इस दौरान स्थानीय लोग आग बुझाने के बजाए मूकदर्शक बनी रही। किसी ने पेड़ में लगे आग को बुझाना मुनासिब नहीं समझा।

Advertisements

जिस वजह से रातभर पेड़ में आग लगी रही। गनीमत रही कि ठंड के मौसम की वजह से कोई बड़ी हादसा नहीं हुई अगर गर्मी के मौसम में होती तो कोई बड़ी हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। वहीं स्थानीय लोगों ने पेड़ में आग लगने की वजह बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए कहा कि बिजली विभाग द्वारा नए पोल लगाने के बाद 11 हज़ार वोल्ट का तार पेड़ से सटकर गुजरी थी। जिस वजह से आग लगी है। बता दें कि घटना स्थल से तकरीबन 50 मीटर के दूरी पर एसपी आवास और 100 मीटर की दूरी पर डीएम आवास होने के बावजूद आबादी के बीच सड़क किनारे पेड़ में आग लगने के बाद उसे न ही प्रशासन द्वारा बुझाने का प्रयास किया गया और न ही स्थानीय लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है।

Related posts

नालंदा ज्ञान कुंभ में द टीचर्स फ्यूचर मेर्क्स के शिक्षकों को सम्मानित किया गया

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन