ट्रेलर ने बोलेरो में मारी टक्कर, मौके पर ही चार लोगों की मौत, 3 गंभीर!

धनबाद: जिले से होकर गुजरनेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर बुधवार की देर रात राजगंज में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत गई. और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का इलाज धनबाद के में चल रहा है.

Advertisements

मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की रात एक बजे जीटी रोड चाली बंगला के समीप तेज गति से पश्चिम बंगाल जा रही बोलेरो में टेलर ने टक्कर मार दी। जिसमे बोलेरो पर सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.मृतकों के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। बोलेरो का नंबर यूपी का है। पुलिस के अनुसार बोलेरो यूपी के बनारस से पश्चिम बंगाल जा रही थी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची राजगंज पुलिस ने सभी मृतकों व घायलों को धनबाद भेज दिया। घटना के बाद लगभग तीन घंटा तक जीटी रोड का दोनों लेन में पूरी तरह से जाम हो गया। स्थानीय पुलिस ने क्रेन के सहयोग से क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाया। तब आवागमन शुरू हुआ।

Related posts

रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया सीएम बनाया गया

10 मिनट में राहत : बिहटा में लंबे जाम से लोगों को एसआई ने दिलाई निजात

पटनासिटी : श्राद्ध कर्म में चली गोली, हलवाई की मौत