बोरी में बन्द बेहोश की स्थिति में मिला युवक, लोगों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">अररिया&lpar;रंजीत ठाकुर&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> अररिया जिले के जोकीहाट स्थित बोरिया गांव के पानी टंकी टोला में गुरुवार की सुबह बांस की झाड़ी में एक बंद बोरा ग्रामीणों ने देखा । जब बोरी को खोला गया तो देखा कि एक युवक बेहोशी की हालत बोरे में पड़ा हुआ है। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा युवक को बोरे से निकालकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उक्त युवक के भाई इकबाल के अनुसार दो जनवरी को दो दोस्त मोहम्मद जफीर एवं मोहम्मद जहांगीर के साथ दिल्ली जाने के लिए जोकीहाट के धोबनिया से निकले&comma; अररिया जीरोमाइल के पास उनके गांव के ही 10 व्यक्ति जिनसे कुछ लोगो के साथ पूर्व से ही इन लोगों का विवाद था&comma; रोक लिया और दोनों के साथ मारपीट किया। <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>बाद में मोहम्मद जहांगीर को भगा दिया और मोहम्मद जफीर को साथ लेते गए। इस घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों एवं परिजनों के द्वारा खोजबीन शुरू की गई&comma; खोजबीन के दौरान ही गुरुवार की सुबह जोकीहाट थाना अंतर्गत बोरिया टंकी टोला वार्ड -9 स्थित ग्रामीणों ने बोरी में बंद युवक को देखा&comma; बोरे को खोलने पर युवक जिंदा बेहोशी की हालत में मिला। ग्रामीणों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज जारी है।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक