योगी सरकार में मुखबिर अधिकारी आखिर कौन?

बलिया(संजय कुमार तिवारी): उत्तर प्रदेश के बलिया के सिकंदरपुर से सपा विधायक मुहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने योगी के अधिकारियों की खोल दी पोल। सरकार की मुखबिरी कर रहे योगी सरकार के अधिकारी ।

विधायक ने कहा मुस्लिम होने के नाते सरकार उनकी भी संम्पत्ति की जांच करने के निर्देश दिए थे। मगर बड़े अधिकारियों ने उन्हें खबर कर दिया और आगाह भी किया। सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि आखिर कौन है जो योगी के गुप्त फैसले को कर रहा है बेनकाब।

योगी सरकार के अधिकारियों की मुखबिरी की पोल खोलते यह बलिया के सिकन्दरपुर विधानसभा से सपा के विधायक मुहम्मद जियाउद्दीन रिजवी है। जो योगी के अधिकारियो की मुखबिरी की कहानी बयां कर रहे है।

Advertisements

सपा विधायक ने कहा कि सरकार मुस्लिम विधायक होने के नाते उनकी भी जांच करा रही थी। मगर उनके अधिकारियों ने उन्हें इसकी खबर दे दी। कि सरकार अल्पसंख्यक होने के नाते उन्हें प्रताड़ित कर रही है।

विधायक ने मोदी और योगी पर गंभीर आरोप भी लगा रहे है और कहते है ये लोग बे वजह आज़म खान ,मुख्तार अंसारी को झूठे मुकदमे में फसा रही है वह एक दिन उनके वोट देने के अधिकार भी छीन लेगी।अगर बीजेपी का बस चले तो अल्पसंख्यकों को हवा भी लेने पर रोक लगा देंगे।

Related posts

सर्वाइकल कैंसर से बचाव विषय पर जागरूकता

महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया : रीना त्रिपाठी

अदम्य साहसी और विलक्षण पराक्रमी स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को हमेशा शान से जीने की प्रेरणा दी