बामेति में कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): गुरूवार को बामेती परिसर, पटना में ”कृषि प्रक्षेत्र में उपयोग में आने वाले आधुनिक कृषि यंत्र का महत्व, उपयोगिता एवं रख रखाव कि तकनीकी से संबंधित पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन का शुभारम्भ डाॅ0 जितेन्द्र प्रसाद, निदेशक बामेती के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य के सभी जिले से प्रख्ंाड तकनीकी प्रबंधक/सहायक तकनीकी प्रबंधक/पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक/माली/ नवाचार किसान एवं उद्यमी सहित कुल 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

Advertisements

इस कार्यशाला में कृषि यंत्र एवं औजारो से संबंधित उपयोग में आने वाले कृषि यंत्रो पर क्षमता संवर्द्धन कराया गया। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों/पदाधिकारीयों के द्वारा संबंधित विषयों पर जानकारी प्रदान किया गया । कार्यशाला समन्वयक शशि भूषण कुमार विधार्थी, उप निदेशक (प्रसार प्रबंधन) बामेती ने फल, फूल एवं सब्जी की संरक्षित खेती के लिए सूक्ष्म सिंचाई पद्धति की उपयोगिता, महत्व एवं तकनीक की जानकारी दी। इसके अलावा बागवानी के क्षेत्र में प्रयोग किये जाने वाले यंत्रों की तकनीकी एवं लागत कम करने से संबंधित भी जानकारी दी.

इस कार्यशाला में सूक्ष्म पद्धति से सिंचाई करने जिवंत माॅडल प्रदर्शित किया गया जिससे प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों को आधुनिक तकनीकी यंत्रो कि जानकारी से लाभान्वित हुए। इस अवसर पर डाॅ0 प्रेम कुमार सुन्दरम, वरीय वैज्ञानिक, कृषि अभियंत्रण आइ0सी0ए0आर0-आइ0सी0इ0आर0 पटना, सुधीर कुमार मिश्र, संयुक्त निदेशक (कृषि अभियंत्रण), पटना, जैन इरिगेशन, प्रा0 लि0 के प्रतिनिधि, धीरज कुमार, अनिल कुमार सहायक निदेशक, उद्यान निदेशालय, पटना, नरेन्द्र मोहन, उद्यान पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त, बामेती, डा0 प्रमोद कुमार मिश्र, स्टेट कॉर्डिनेटर, आत्मा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन