बैठक में प्रवेशोत्सव पर चर्चा, दिए दिशा-निर्देश

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): गुरुवार को प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान को लेकर फुलवारी प्रखण्ड सभागार में बैठक की गई। प्रखण्ड बीइओ गौहर अंजुम ने बताया कि प्रखण्ड प्रमुख मुन्नी देवी एवम बीडीओ जफरुद्दीन ने सरकारी विद्यालयों में अधिकाधिक नामांकन करवाने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए हैं। बाईओ ने बताया कि सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र में घर-घर जाकर अभिभावकों से सम्पर्क किया जा रहा हैं तथा राजकीय विद्यालयों की विशेषताएं बताकर बच्चों को प्रवेश दिलाने की अपील की जा रही हैं। बैठक में प्रखण्ड अंतर्गत सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व संकुल समन्वयक भी मौजूद रहे । इसके अलावा प्रवेशोत्सव से सम्बंधित बैच पम्पलेट बैनर का भी वितरण किया गया है।

Advertisements

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन