पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में होगा कार्यकर्ता सम्मान समारोह : प्रदीप काश

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>पटनासिटी&comma; &lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;<&sol;strong> भाजपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह के मद्देनजर के एल 7 बैंकेट हॉल में पटनासाहिब विधानसभा के जिला पदाधिकारी&comma; मंडल अध्यक्षों की बैठक आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंचासिन नवनिर्वाचित विधायक रत्नेश कुशवाहा &comma; प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा&comma;पटना महानगर अध्यक्ष रूप नारायण मेहता पूर्व अध्यक्ष अभिषेक कुमार &comma; दिनेश पटेल&comma; रमाशंकर जी&comma; प्रदेश सह कोषाध्यक्ष नितिन अभिषेक मौजूद रहे।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-large"><img src&equals;"&sol;&sol;&sol;data&sol;user&sol;0&sol;org&period;wordpress&period;android&sol;cache&sol;img-20251207-wa00723035884712521260013&period;jpg" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-9484" &sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>पटना महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप काश ने बताया कि हाल में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एन डी ए गठबंधन की प्रचंड बहुमत को देखते हुए हर बार की भांति पटना साहिब विधानसभा में आगामी 14 दिसंबर दिन रविवार को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 02 बजे तक&comma; के एल 7 बैंकेट हॉल राजा घाट&comma; गाय घाट में कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। चुनाव में भाजपा प्रत्याशी लगातार 1995 से 2025 तक जीत का परचम लहराते हुए आ रहे हैं। इस जीत के पीछे आम कार्यकर्ताओं का अथक प्रयास है। 1995 से 2020 तक नंदकिशोर यादव लगातार सात बार जीत हासिल कर क्षेत्र में विकास कार्यों की श्रृंखला खड़ी करने का काम किया था। आज उसी विकास श्रृंखला में कड़ी जोड़ने का काम नवनिर्वाचित विधायक रत्नेश कुशवाहा करेंगे। चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर से लेकर घर घर जाकर संपर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट देने का अपील करते हैं। इसी मद्देनजर भाजपा संगठन ने समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। चूंकि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को हर चुनाव के बाद सम्मानित करने का कार्य करती है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इस सम्मान समारोह में पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव&comma;दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता&comma; बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी&comma; प्रदेश अध्यक्ष सह उद्योग मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल&comma; पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन&comma; राज्यसभा सांसद नीरज शेखर&comma; प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े&comma; प्रदेश संगठन प्रभारी भिखु भाई दलसानिया&comma; राष्ट्रीय महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष रेखा वर्मा सहित जो विभिन्न राज्यों से आए विस्तारक अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। इस बैठक में महानगर महामंत्री विनय केसरी&comma;उपाध्यक्ष सुरेश सिंह पटेल&comma; प्रवक्ता राजेश साह&comma;संजय सिंह&comma; स्मिता रानी&comma; अविनाश पटेल&comma; राजेश प्रताप&comma;मंडल अध्यक्ष अमित कनोडीया&comma; महेश पासवान&comma; मोहन निषाद&comma; जितेंद्र जितू&comma; पंकज गुप्ता&comma; मनोज यादव&comma; कौशल अंबष्ट&comma; नीतीश चंद्रवंशी&comma; संतोष विद्रोही&comma; राहुल राज&comma; नरेश मेहता&comma; मनोज साह&comma; दिलीप पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

मेमोरियल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ समापन

उन्नत आर्थोपेडिक उत्कृष्टता की ओर : AIIMS पटना में आयोजित हुआ हिप आर्थ्रोप्लास्टी CME 2025

आईआरआईए बिहार स्टेट चैप्टर वार्षिक सम्मेलन 2025 का सफल समापन