प्रवीण कुमार को जेएसएफ के पुनःबिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष

अररिया, रंजीत ठाकुर।  जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक इन्द्रेश कुमार के मार्गदर्शन में नव मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी एवं राष्ट्रीय संयोजिका ममता सहगल सहित दायित्व निर्धारण समिति के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय ईकाई का पुनर्गठन करते हुए फाउंडेशन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पुनः प्रवीण कुमार को मनोनित किये जाने पर अररिया जिला जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया है। फाउंडेशन के निवर्तमान प्रदेश सचिव सुबोध मोहन ठाकुर एवं जिला अध्यक्ष कमलेश साह द्वारा जारी एक प्रेस बयान में कहा की दायित्व निर्धारण समिति द्वारा श्री कुमार के प्रदेश अध्यक्ष पद पर किये गए

Advertisements

मनोनयन से अररिया जिला के कार्यकर्ता ना सिर्फ हर्षित है बल्कि पूरी तरह आशान्वित है कि श्री कुमार के सतत सक्रिय योगदान व उनके कुशल नेतृत्व में पूरे बिहार में फाउंडेशन का कार्य और सुदृढ होगा। फाउंडेशन पदाधिकारियों ने मनोयन के लिए फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सहित सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया है। इस मौके पर श्री कुमार को बधाई देने वालों में जिला मार्गदर्शक सुनील मिश्रा, निवर्तमान प्रदेश महासचिव पप्पू झा जिला संयोजक योगेश मंडल, सत्यवान मालाकार, कुणाल प्रियदर्शी, सुकांत आदर्श,बुलबुल यादव, उमेश राणा,किशन राय,सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।

Related posts

पटना-जमशेदपुर वोल्वो बस सेवा की शानदार शुरुआत

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अप्राथमिकी अभियुक्त मनीष कुमार को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कुपोषित बच्चों की पहचान कर पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) भेजने के लिए प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन