महिला संतोष रानी पर पड़ोसी ने हमला कर घायल किया, गुप्तांगों पर चोटें लगी

पंजाब (अबोहर, शर्मा/सोनू/चुघ): बल्लुआना विधानसभा के गांव ढींगावाली निवासी संतोष रानी पत्नी मनोहर लाल जो सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल हुई। संतोष रानी ने बताया कि उसके पड़ोसी ओमप्रकाश पुत्र देवी लाल ने गली में पानी को लेकर पहले गंदी गालियां निकाली। बाद में उसने संतोष रानी पर हमला कर दिया। इस घटना में संतोष रानी की छाती व गुप्तांगों पर भी चोटें आई हैं।

Advertisements

संतोष रानी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है,आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जाये ताकि गांव की महिलाएं ऐसे दरिंदों से सुरक्षित रह सके।गांव के पूर्व सरपंच व एडवोकेट सुशील सियाग ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाई की जाये,ताकि ऐसे लोग दोबारा गंदी हरकत करने के बारे में सौ बार सोचें।

Related posts

मैरिज हॉल में आयोजित समारोह में बच्चों की मदद से चोर गिरोह उड़ा रहे हैं लाखों के जेवरात गिफ्ट एवं रुपए

9 माह बाद भी रामकृष्ण नगर में बिल्डर सुनील हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली

भूमि विवाद में गोलीबारी : दो गिरफ्तार, हथियार व जिंदा कारतूस बरामद!