अररिया(रंजीत ठाकुर): प्रखंड क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों में अनियमितता का शिकायत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आंगनवाड़ी केंद्र से पोषाहार अभिश्रव के नाम पर 03 हजार से 35 सौ रुपए अवैध उगाही करने का आरोप लगाते हुए बसमतिया केंद्र संख्या 2008 की सेविका किरण देवी पति अजय कुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी समेत डीपीओ, जिला परिषद अध्यक्ष समेत अधिकारियों को आवेदन देकर विगत 06 महीने से पोषाहार के नाम पर 03 हजार से 35 सौ अवैध उगाही करने का संगीन आरोप लगाते हुए कहा है कि पैसे नहीं देने पर पोषाहार बाधित करने तथा चयन मुक्त करने की धमकी देने जैसे संगीन आरोप लगाया है।
वही पोषण अभियान भत्ता के नाम पर 500, मकान किराया जैसे 2018-19 से नहीं मिला है मकान किराया दिलाने के नाम पर 03 हजार प्रति वर्ष चावल आपूर्ति हेतु नरपतगंज एफसीआई से नहीं भेजती है। चावल के किराए हेतु 05 सौ की अवैध नजराना की मांग की जाती है। सेविका किरण देवी ने दिये आवेदन में सीडीपीओ श्वेता कुमारी तथा महिला पर्यवेक्षिका मेनका आनंद के द्वारा विभिन्न कार्यों में अवैध नगराना की राशि का मांग करने का आरोप लगाया है मालूम हो कि नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मिरदौल पंचायत के वार्ड संख्या 09 की आंगनवाड़ी सेविका मीरा कुमारी ने भी जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर पोषाहार के नाम पर 25 सौ नजराना नहीं देने पर पोषाहार पर रोक लगाने का संगीन आरोप लगाया है। जबकि प्रखंड क्षेत्र के ऐसे कई आंगनबाड़ी सेविका है जो इस तरह अवैध उगाही का आरोप लगा रहे हैं। नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ सेविकाओं ने बताया कि रुपैया नहीं देने पर हम सेविकाओं को परेशान किया जाता है।इस बाबत सीडीपीओ स्वेता कुमारी ने बताई कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप मनगढ़ंत निराधार है।