इस बार गाँधी जयंती पर पुष्पांजलि नही कर सकेंगे लोग? : राकेश कपूर

पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) करीब तीन माह पूर्व असामाजिक तत्वों द्वारा पटना सिटी के ऐतिहासिक गाँधी सरोवर, मंगल तालाब के पुराने उद्यान (चमन) में स्थापित मोहनदास करमचंद गाँधी जी की प्राचीन मूर्ति को खण्डित कर दिया फिर कुछ दिनों बाद गायब भी कर दिया गया। इस बार गांधी जी को पुष्पांजलि करने से लोग वंचित रहेंगे। मूर्ति को बिहार के प्रसिद्ध मूर्तिकार स्वर्गीय दामोदर प्रसाद अंबष्ट ने बनाया था।

पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने दुःख प्रकट करते हुए कहा है कि पहली बार मंगल तालाब पर दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर मूर्ति पर जब लोग माल्यार्पण करने जायेंगे तो स्थल से उन्हें मूर्ति गायब मिलेगी। आज तक चौक पुलिस ने न तो गाँधी जी की मूर्ति खण्डित करने वालों को और न ही मूर्ति गायब करने वालों का पता लगाया। मूर्ति तोड़ना और फिर उसे गायब करना दोनों ही अपराध है। यह यहां की विरासत को नष्ट करने का मामला है।

Advertisements

राकेश कपूर ने पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद व विधायक नंद किशोर यादव से अनुरोध किया है कि वे गांधी सरोवर, मंगल तालाब परिसर में स्थापित गांधी जी की मूर्ति को उसी स्थान पर पुन: नई मूर्ति स्थापित करवाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल