इस्लामिया टी.टी. (बी० एड०) कॉलेज में इंडकशन मीट

पटना, अजित : पटना के इस्लामिया बी० एड० टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के सभागार में बी० एड० सत्र 2024-26 का इंडक्शन मीट कार्यक्रम संपन्न हुआ.इस्लामिया ग्रुप ऑफ ऐजुकेशन के चेयरमैन खुर्शीद हसन, ने सभी छात्राध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिक्षा को जीवन की अमूल्य निधि एवं धरोहर बताया. निकाह की शिक्षा जैसे अमूल्य धरोहर को अपने जीवन में दूसरों को शिक्षित करने के लिए उपयोग में लाना ही चाहिए. शिक्षा हासिल करके दूसरों को शिक्षित करना ही सबसे बड़ा शिक्षित होने का प्रमाण है.

इस कार्यक्रम का शुभारंभ एफ्तेखार अहमद नेजामी (पुर्व अध्यक्ष एदारा फलाहुल मुस्लेमीन), इम्तेयाज अली खान (संयुक्त सचिव एदारा फलाहुल मुस्लेमीन), सत्तार मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डा० अजय कुमार सिंह एवं इस्लामिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य आर० के० अरूण ने दीपप्रज्ज्वलित कर किया.

Advertisements

इस कार्यक्रम का मंच संचालन संस्थान की वरिष्ठ प्राध्यापक डा० रमेश उपाध्याय ने किया. संस्थान के सभी व्याख्याता, प्रशासनिक अधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे तथा अपने आशीर्वचन से सभी प्राशिक्षुओं का मार्ग दर्शन तथा अमूल्य सुझाव एवं अनुभव देकर भविष्य की शुभकामना प्रदान की. सत्र 2024-26 के सभी छात्राध्यापकों ने राज्य के कोने कोने से आकर अपना-अपना परिचय दिया तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम के क्रिया-कलापों के संबंध में जानकारी प्राप्त की.इस कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता संस्थान के प्राचार्य आर० के० अरूण द्वारा किया गया.

Related posts

SSP अवकाश कुमार ने किया बाईपास थाना का औचक निरीक्षण

बहन से इश्क करता था इस लिए भाई ने प्रेमी को मार डाला

राम कृष्ण नगर थाना में होली को लेकर शांति समिति की बैठक