आपके हर सुख दुख में हम हमेशा साथ खड़े रहेंगे : लल्लू मुखिया

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): पटना जिला से निर्दलीय एमएलसी उम्मीदवार लल्लू मुखिया ने पटना के संपतचक में बुधवार को फुलवारी और संपतचक प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर भारी मतों से एमएलसी चुनाव में जिताने का आह्वान किया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में मुखिया समेत अन्य पंचायत जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कर्मवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने कहा कि वह हमेशा उनके सुख-दुख और आवाज बनकर उनके अधिकारों की लड़ाई के लिए सरकार के पास आपकी आवाज बुलंद करने का काम करेंगे । उन्होंने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधियों की सेवा में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मौके पर संपतचक में लल्लू मुखिया का स्वागत रामकुमार यादव अमलेश यादव ,प्रकाश सिंह, मधुसूदन कुमार, फुलवारीशरीफ प्रखंड के पूर्व प्रमुख सुरेश पासवान, समाजसेवी मूकेश कुमार, मनोज कुमार, फुलवारीशरीफ मुखिया संघ के अध्यक्ष मंटू यादव , गौरीचक के लंका कछुआरा के मुखिया पति लोहा सिंह यादव समेत सैकड़ों की संख्या में पंचायत जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।

Advertisements

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन