थोड़ी देर कि बारिश में पटना सिटी कि गलियों में जलजमाव

पटनासिटी, रॉबीन राज। शहर में हुई मौसम की पहली बारिश ने ही नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि थोड़ी से वर्षा में ही विभिन्न गली तालाब बन गया। पिछले लंबे समय से पड़ रही गर्मी से निजात के लिए लोग बरसात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मगर पटनासिटी में महज थोड़ी देर कि हुई बरसात लोगों की परेशानी का सबब बन गयी है। गुरुवार की दोपहर जब अचानक बरसात शुरू हुई तो लोगों के चेहरे खिल उठे। मौसम सुहावना हो गया और यहां तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। लेकिन लोगों की यह खुशी कुछ देर ही ठहरी। क्योंकि बरसात के कारण सिटी क्षेत्रों के कई गलियों में पानी से जलजमाव हो गया। हरिमंदिर गली में लोग डूबकर आते-जाते दिखे।

Advertisements

गलियों में पानी भरा होने के कारण वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंदे पानी के बीच से मजबूरन लोगों को होकर गुजरना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने पटना नगर निगम से नालो और सीवरेज की सफाई ठीक ढंग से करवाने की मांग की है। ताकि मानसून में यह है स्थिति और भी विकराल ना हो जाए। दूषित पानी गलियों में भरा होने के कारण लोगों में बीमारी फैलने का खतरा भी हो सकता हैं।

Related posts

रुपौली का एक-एक मत विकास के नाम पर होगा : ललन सर्राफ

पटना शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

राजद का 28वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक धूमधाम से मनाया जाएगा : एजाज अहमद