विद्यालय के बच्चों ने राजकीय एवम राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर चंडी का नाम किया रौशन

नालंदा, राकेश नालंदा चंडी के लालगंज स्थित संत टेरेसा इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने राजकीय एवम राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर चंडी का नाम पूरे बिहार में रौशन किया । 5th राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 सारण में आयोजित हुआ जिसमें इस विद्यालय से चार खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे चारो प्रतिभागी ने स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर नाम दर्ज करवाया। परतिभागियो का नाम इस प्रकार है – अंशिका प्रिया , कुमकुम कुमारी, साध्वी कुमारी एवम विश्वजीत कुमार। जिसमे विश्वजीत कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर भी रजत पदक जीतकर बिहार का नाम रौशन किया। साथ ही 14th बिहार राज्य स्तरीय वूशु चैंपियनशिप सिवान में आयोजित हुआ जिसमें इस विद्यालय के सात खिलाड़ियों ने भाग लिया।

Advertisements

इनमे से दो ने स्वर्ण,एक रजत तथा तीन ने कांस्य पदक जीता। स्वर्ण पदक अंशिका प्रिया तथा बादल भारती, रजत पदक रोशनी कुमारी, कांस्य पदक साध्वी कुमारी, प्रिया कुमारी,विराज कुमार । प्रतिभागियों को विद्यालय के चेयरपर्सन अनिल कुमार पुरुषोत्तम एवम निर्देशिका बिंदु अनिल ने विद्यालय के प्रात:कालीन सभा में पदक और प्रमाण पत्र देकर बदाई दी। कोच धर्मवीर पासवान ने कहा कि खेल एक ऐसा कला है जिसमे शारीरिक मानसिक विकास के साथ अपनी अलग पहचान बनाने का मौका देता है।

Related posts

अज्ञात अपराधियों ने मासूम बच्ची को गोली मारकर हत्या!

डीएम ने की भू-अर्जन मामलों की समीक्षा

दुर्गा माता मंदिर के पूर्व अध्यक्ष का निधन से अपूर्णीय क्षति – मनोज सोनी