अभिनय आपके व्यक्तित्व को निखारता है : सागर इंडिया

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) वर्षा फाउंडेशन द्वारा आयोजित 10 दिवसीय नाटक कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। नवादा में आयोजित इस कार्यशाला में कई जिले से बच्चे मौजूद रहे। वर्षा फाउंडेशन के सचिव सागर इंडिया ने कार्यशाला के रूपरेखा बच्चों के सामने रखा और इस कार्यशाला में बच्चों के अभिभावक की भी सलाह ली गई। सभी ने इस कार्यशाला की सराहना की और जिले में रंगशाला के कमी को भी महसूस किया।

Advertisements

इस कार्यशाला की संयोजिका अनुराधा पंडित ने बच्चों को रंगमंच से जोड़ने की जिले वासियों से अपील की। मौके पर कार्यशाला के शुभारंभ अतिथि समाजसेवी जितेंद्र प्रताप जीतू, वरिष्ठ रंगकर्मी विनोद कुमार, राहुल राज, अनीश कुमार, कौशल यादव, दिपू पंडित, किशोरी पंडित आदि मौजूद रहे, फिल्म अभिनेता सागर इंडिया ने जिले में रंगशाला को लेकर भी बात रखी, वह पिछले कई सालों से, जिला पदाधिकारी, विभागीय पदाधिकारी, पूर्व सांसद, वर्तमान सांसद, विधायक, पूर्व कला मंत्री के पास जिले में रंगशाला बनाने को लेकर हमेशा मांग उठते रहे, लेकिन मिला तो सिर्फ आश्वासन, जितेंद्र प्रताप जीतू ने जिले में रंगशाला बनाने को लेकर अपना समर्थन दिया और जिले की मांग को लेकर प्रयासरत रहने का वादा किया। कार्यशाला में प्रशिक्षण लेने आए कौस्तुब कुमार, पीहू कुमारी, रिया कुमारी ने इस कार्यशाला को बेहतर अवसर बताया।

Related posts

कीचड़ व जल जमाव से होकर विद्यालय पहुंचते हैं बच्चे

श्री गणेश उत्सव पटना सिटी मंडल की बैठक

पटना में हेड टर्नस यूनिसेक्स सैलून का भव्य उद्घाटन