निर्वाचित 10 पंचायतों के वार्ड सदस्यों ने अपनी अधिकार को लेकर किया बैठक

अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिला के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी भाग के 10 पंचायतों के वार्ड सदस्यों ने आज बुधवार को फुलकाहा स्थित नवनिर्मित मां शीतला मंदिर के प्रांगण में अपने अधिकार को लेकर एक आवश्यक बैठक आहूत की।

बैठक में निम्न पंचायतों के तीन खंभा, बेला, बसमतिया, बबुआन, पथराहा, मानिकपुर, अंचरा, नवाबगंज, भंगही, सोनापुर, आदि पंचायत के वार्ड सदस्य मौजूद थे। बैठक में उपस्थित वार्ड सदस्यों ने सरकार पर सौतेलेपन का आरोप लगाते हुए कहां हम लोगों को निर्वाचित हुए लगभग 10 महीना हो चुका है, लेकिन अभी तक वार्ड सदस्यों का दायित्व क्या होता है, यह हम लोगों को नहीं पता है। यहां तक की अगले पंचवर्षीय वर्ष में कम से कम वार्ड सदस्य को योजना संचालित करने का जिम्मेवारी मिला था।

Advertisements

वार्ड सदस्यों ने कहा हम लोगों को अगर अधिकार नहीं मिला तो पद से त्यागपत्र दे देंगे, अन्यथा सरकार हम वार्ड सदस्यों को अविलंब वार्ड में योजना संचालन का अधिकार दे, अन्यथा हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। मौके पर बैठक में उपस्थित सुनीता देवी, रेनू देवी, बैजू यादव, मनीष कुमार, सूर्यवती देवी, सोनी देवी, प्रियदर्शनी देवी, प्रमोद बाहरदार, ललिता देवी, प्रमिला कुमारी, नेहा देवी, निर्मला देवी, तकिउद्दीन, मुकेश पासवान, अनिता देवी,अहिल्या देवी,रामदेव मेहता,चंद्रकला देवी, आदि दर्जनों वार्ड सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया