जोरदार टक्कर कार में सवार दो लोग बुरी तरह से हुए घायल!

गिरिडीह(न्यूज़ क्राइम 24): बस स्टैंड रोड स्थित झामुमो कार्यालय के समीप एक तेज रफ्तार दिल्ली नंबर इनोवा कार ने सामने से आ रही हुंडई इयोन कार को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि इयोन कार के दाहिने हिस्से के परखच्चे उड़ गए। वही इस दुर्घटना में इयोन कार में सवार 4 लोगों में से 2 लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है बताया गया कि शहरी क्षेत्र के कोलडीहा निवासी सुमित यादव अपने पिता रामजी यादव और एक अन्य व्यक्ति राजेश यादव के साथ बैंक कार्यों को लेकर गिरिडीह आया हुआ था, बैंक का काम निपटा कर तीनों व्यक्ति अपने कार से वापस घर की ओर लौट रहे थे. इसी दरमियान झामुमो कार्यालय के समीप यह घटना घटी इयोन कार में सवार रामजी यादव और राजेश यादव के सर फट गए.आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया टक्कर के बाद इनोवा कार चालक वाहन लेकर फरार हो रहा था इसी बीच कार समेत चालक को दबोच लिया गया,फिलहाल इनोवा कार और ड्राइवर को नगर थाना पुलिस थाना ले गई है

Advertisements

Related posts

बथनाहा के कबाड़ी संचालक का संदिग्ध अवस्था मौत, पुलिस मामले की कर रही है जांच

लूटकांड व हत्याकांड का नामजद अभियुक्त हुआ गिरफ्तार!

पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या