वक्फ बोर्ड धार्मिक संस्था नहीं बल्कि एक ट्रस्ट है – प्रवीण कुमार

अररिया, रंजीत ठाकुर : वक्फ बोर्ड धार्मिक संस्था नहीं बल्कि एक ट्रस्ट है जिसका कार्य गरीब पसमांदा मुस्लिम समाज के कल्याण में सही दिशा में करने तक सीमित है लेकिन कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन वक्फ को धार्मिक संस्था बताकर मुस्लिम समाज को भड़काकर वोट के लिए वक्फ की लूट में उसका समर्थन कर रहा है। उक्त बातें राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने यहाँ जारी एक प्रेस बयान में कही
प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि देश और मुस्लिम समाज के हित में वक्फ संशोधन बिल 2025 जो ना सिर्फ पारदर्शिता लाएगा बल्कि वक्फ जमीन का सही इस्तेमाल सुनिश्चित करेगा।

Advertisements
ad5

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा वक्फ प्रोपर्टी भारत में है फिर भी हमारे देश के मुसलमान गरीब है। कांग्रेस ने अपने 60 साल तक सत्ता में रही लेकिन सुधार नही किया बल्कि 2014 चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार ने वक्फ बोर्ड को संविधान को धत्ता बताते हुए ना सिर्फ असीमित शक्ति दे दिया बल्कि 123 प्रॉपर्टी वक्फ बोर्ड को सौप दी थी। इतना ही नहीं 2002 में तो जो वक्फ जमीन मुसमलमानों के भलाई के लिए थी उसे कर्नाटक में किंगफिशर जैसी शराब की कम्पनियों को दे दिया गया जो इस्लाम में हराम मानी जाती है। प्रदेश अध्यक्ष ने बिल का समर्थन करते हुए कहा कि इस कानून को पूर्णतया पारदर्शी बनाया जा रहा है। बोर्ड में आएगी विविधता शिया, सुन्नी, महिला सहित पिछड़े वर्ग के मुसलमानों को प्रतिनिधित्व मिलेगा। तो विपक्षी दलों की दुकानदारी बंद हो रही है जो लोग खुद वक्फ बोर्ड की संपत्ति को दबाकर बैठे हुए है लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे वो गरीब पसमांदा मुसलमान की हकमारी कर रहे है।

Advertisements
ad3

Related posts

कर्तव्यहीनता के आरोप में नरपतगंज राजस्व कर्मचारी निलंबित

कश्मीर हमले के बाद बिहार में हाई अलर्ट, संवेदनशील स्थलों पर बढ़ाई गई सुरक्षा

शिशु लोक हॉस्पिटल यहां के लिए वरदान साबित होगा : जनार्दन सिंह सेग्रीवाल