लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान राष्ट्रीय कर्तव्य, सभी मतदाताओं को अपने वोट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए : हज़रत अमीर शरीयत

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>फुलवारीशरीफ&comma; अजीत।<&sol;strong> इमारत ए शरिया&comma; बिहार&comma; ओडिशा और झारखंड के अमीर ए शरीयत हज़रत मौलाना सैयद अहमद वली फ़ैसल रहमानी ने कहा है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान केवल अधिकार नहीं बल्कि एक राष्ट्रीय कर्तव्य है&period; उन्होंने अपील की कि प्रत्येक मतदाता अपने वोट का प्रयोग अवश्य करे क्योंकि एक-एक वोट से सरकार बनती और बदलती है।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>हज़रत अमीर शरीयत ने कहा कि देश में तेजी से बदलते हालात में नेक चरित्र&comma; धर्मनिरपेक्ष और न्यायप्रिय प्रतिनिधियों का चुनाव अत्यंत आवश्यक है&period; उन्होंने कहा कि वोट देना न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि मुसलमानों के लिए एक धार्मिक जिम्मेदारी भी है ताकि ऐसे प्रतिनिधि चुने जाएं जो सभी नागरिकों के साथ समानता और निष्पक्षता के साथ कार्य करें।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>उन्होंने अपील की कि जो लोग रोज़गार&comma; कारोबार या अन्य कारणों से प्रांत से बाहर हैं&comma; वे मतदान के दिन अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट डालें&period; साथ ही उन्होंने मदरसों के आलिम&comma; मस्जिदों के इमाम और दावत व तबलीग़ से जुड़े लोगों से भी आग्रह किया कि वे समाज में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाएं ताकि हर नागरिक अपने इस राष्ट्रीय कर्तव्य का पालन कर सके। हज़रत अमीर शरीयत ने कहा कि देश के विकास&comma; एकता और सौहार्द्र के लिए मतदान अनिवार्य है&comma; इसलिए सभी लोग ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपने वोट का प्रयोग करें।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक