आपसी विवाद को लेकर मारपीट में दो महिला जख्मी

अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के वार्ड संख्या 5 में मंगलवार को रास्ते के विवाद को लेकर लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल करने के मामले में सिरसिया हनुमानगंज पंचायत निवासी संतोष शर्मा ने सदानंद शर्मा पिता स्वर्गीय झोली शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए भरगामा थाना में लिखित आवेदन दिया है। इस मामले में पीड़ित संतोष शर्मा ने अपने आवेदन में बताया है कि बीते 4 मार्च को उनकी मां मंजुला देवी अपने दरवाजे पर प्रदीप शाह के ट्रैक्टर से धान कुटवा रही थी।

Advertisements

कुछ धान का बोरा रोड पर रखा हुआ था जिसके कारण आने-जाने में थोड़ी-बहुत परेशानी हो रही थी। इसी बात से नाराज सदानंद शर्मा गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट में सर पर लाठी के प्रहार से गंभीर चोट लगने के कारण मंजुला देवी बुरी तरह जख्मी हो गई है। आवेदन में लिखा गया है कि प्रत्यक्षदर्शी मुसहरनियां देवी मारपीट होते देखकर हो-हल्ला करने लगी तो सदानंद शर्मा ने उसे भी लाठी से मारपीट कर जख्मी कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दोनों घायल महिलाओं का इलाज भरगामा पीएचसी में चल रहा है। इस मामले में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।

Related posts

अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में बिहार दिवस समारोह के आयोजन हेतु बैठक हुई

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

लोजपा जिलाध्यक्ष ने जिला सचिव एवं महासचिव को किया मनोनीत