अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा थाना क्षेत्र के लछहा नदी से अवैध बालू खनन करते एक आईसर ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 11एस 5148 को भरगामा पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर मौजहा गांव से लछहा नदी के उजला बालू लदे हुए जब्त कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लछहा नदी में अवैध रूप से कुछ लोगों के द्वारा बालू का खनन किया जा रहा है।
सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचकर एक ट्रैक्टर को खदेड़कर पकड़ लिया। जब्त ट्रैक्टर के विरुद्ध खनन विभाग को जांच प्रतिवेदन भेज दिया गया है। जांच प्रतिवेदन आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी। मालूम हो कि इससे पहले भी करीब एक सप्ताह पूर्व भरगामा पुलिस ने लछहा नदी से अवैध बालू खनन करते हुए शंकरपुर पुल के समीप से एक ट्रैक्टर को जब्त कर उसके विरुद्ध खनन विभाग को जांच प्रतिवेदन भेजा था। लेकिन फिर भी बालू खनन माफियाओं के अंदर पुलिस का खौप नहीं दिख रहा है।