नालंदा, राकेश नालंदा हिलसा दनियावां जंक्शन से करीब 6 किलोमीटर पहले दूर चंदकूरा गांव के समीप करीब 2.40 बजे फतुहा हिलसा अस्पेसल पैसेंजर की चपेट में आने से हिलसा के निजी स्कूल की बस के परखचे उड़ गए। बस पर सवार 4 लोगों बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी लोगो को ग्रामीण व 112 पुलिस के सहयोग से अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने 2 जख्मी को चिंताजनक हालत देख पटना रेफर कर दिया।ट्रेन बस को खींचकर करीब आध 100 मीटर दूर तक ले गयी। जख्मी की पहचान बेगूसराय के खपरैल गांव निवासी मोहम्मद अलिसाह के पुत्र मोहम्मद सोहराम दूसरा समस्तीपुर के बिहायपुर गांव निवासी बासुदेव प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार ,दो लोगो नाम स्पष्ट नहीं हुआ। जख्मी ने बताया कि हिलसा के निजी स्कूल में मिनी बस दो दिन पहले आया था। तभी हिलसा से चंदकूरा पेट्रोल पम्प पर तेल भराने आया था। बस पर सवार लोगो ने कहा कि बस आगे लेकर चला। तभी चंदकूरा गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग से बस घुलने लगा तभी हिलसा क्योर से आ रही फतुहा हिलसा पैसेंजर ट्रेन से टक्कर के बाद हमें कुछ नहीं पता है।
चंदकूरा गांव जाने बाली सड़क पर नहीं है रेलवे फाटक
फतुहा इस्लामपुर रेलवे खंड पर रविवार की दोपहर चन्दकुरा गांव के समीप हुए ट्रेन हादसा में चार लोग जख्मी हो गया। हालांकि चन्दकुरा गांव के पास रेलवे फाटक नहीं रहने से यह हृदस हुआ । ग्रामीणों के माने तो रेलवे विभाग के अधिकारियो को फाटक लगाने के लिए गुहार लगाया लेकिन अभी तक न फाटक लगा और नहीं रास्ता बंद हुआ। हल्की यह रेलवे विभाग जांच का विषय है।थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मिनी बस चंदकूरा गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग पर बस घुला रहा था।तभी अचानक हिलसा क्योर से ट्रेन आई बस में टक्कर मर दिया। बस की परखच उड़ गया।