अररिया(रंजीत ठाकुर): बिहार के उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा बिहार विधानसभा में पेश बिहार का बजट ना सिर्फ बिहार को आत्म निर्भर बनाने वाला बजट है बल्कि यह बजट प्रदेश के गांव गरीब किसानों को बल एवं युवा एवं महिलाओं के बेहतर कल तथा बढ़ते व उभरते बिहार को और गति प्रदान करने वाला है। यह बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बिहार के बजटपर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि यह बिहार की गति और प्रगति बढ़ाने वाला बजट है जिसमें शिक्षा, स्वास्थ, कृषि, उधोग निवेश,और रोजगार सहित आधारभूत संरचना,सभी वर्गों का कल्याण पर विशेष ध्यान दिया गया है। जिसमें हर गाँव को स्ट्रीट लाइट से जोड़ने,किसानों की आय दुगनी करने हेतु कृषि निर्यात नीति,हर खेत को पानी पहुँचाने का संकल्प व्यक्त करते हुए जहाँ कृषि क्षेत्र के लिए 29749 करोड़ रुपये का प्रावधान करने केसाथ समाजिक क्षेत्रों में बजट का 65 प्रतिशत खर्च करने, हर जिला में वृद्धा आश्रम, भूमिहीनशहरी गरीबों को बहुमंजिला आवास, शिक्षा पर 39191 करोड़,स्वास्थ सुरक्षा को आधुनिक बनाने हेतु16,134 करोड़ रुपये का प्रवधान के साथ साथ रोजगार के अवसर पैदा करने हेतु बिहार में151 इथेनॉल की फैक्ट्री शीघ्र लगाने की घोषणा महिला एवं बाल कल्याण के लिए 12375 करोड़ रुपये,स्वच्छ गांव के लिए 89100 करोड़ ग्रामीण संपर्क योजना के लिए220करोड़, क्रेडिट कार्ड योजना के लिए700करोड़ हर घर को नलसे जल हेतु 1हज़ार 10 करोड़, युवा शक्ति बेहतरी युवाओं को कौशल युक्त बनाने हेतु प्रखंड स्तर परचलाये जा रहे कौशल प्रशिक्षण केंद्र और सुदृढ़ व उन्नत बनाने व 7 निश्चय पार्ट 2 को समाहित करने जैसे कई जनउपयोगी कदम उठाए गए है,जो सुशासन के नये आयाम स्थापित करेगा।