जमुई(मो० अंजुम आलम): खैरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में दो पक्षों के बीच चली आ रही भूमि विवाद के रंजिश में गुरुवार की रात गर्भवती सहित तीन महिलाओं को पीटकर जख्मी कर दिया गया। स्वजन द्वारा तीनो जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में भर्ती कराया गया। जहां गर्भवती की हालत नाजुक होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए देर रात सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया। जख्मी गर्भवती की पहचान फतेहपुर गांव निवासी अलाउद्दीन अंसारी की पत्नी शाहिना खातून के रूप में हुई है। इसके अलावा सकीना खातून और मुस्तरी खातून की भी पिटाई की गई है। जानकारी के मुताबिक महिला शाहिना खातून 8 माह की गर्भवती है। स्वजन ने बताया कि 6 बीघा जमीन को लेकर गर्भवती की ननंद आमना खातून और नंदोसी दाउद अंसारी से 2 वर्षों से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर ननंद और नंदोसी द्वारा हमेशा मारपीट किया जाता है। गुरुवार की रात ननंद आमना खातून और नंदोषी दाऊद अंसारी घर पर आया और 6 हज़ार रुपया मांगने लगा। इस बात को लेकर गर्भवती के पति अलाउद्दीन अंसारी ने कहा कि पहले मेरा बकाया 3 हज़ार रुपया देने के बाद ही हिसाब कर पैसा दिया जाएगा। इस बात को लेकर दाउद अंसारी द्वारा गाली-गालौज किया जाने लगा। इसी दौरान गर्भवती शाहिना खातून बीच- बचाव के लिए आई तो दाउद अंसारी, आमना खातून, सर्जन खातून, खुशबू खातून और रेशमा खातून के द्वारा लात और घुसे से बुरी तरह गर्भवती की पिटाई कर दी गई। झगड़ा छुड़ाने पहुंची दो महिलाओं को भी पीटकर जख्मी कर दिया गया, साथ ही एक मोबाइल और सोने की कानबाली भी उनलोगों द्वारा छीन लिया गया। फिलहाल गर्भवती का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। स्वजन द्वारा घटना की सूचना खैरा थाना की पुलिस को दी गई है।