इस बार तेजस्वी सरकार बनाएं घर बिजली फ्री नौकरी रोजगार पाएं : उदय मांझी

फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) फुलवारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोनपुरा धूपारचक धारायचक पसही फरीदपुर मुर्गियाचक इत्यादि दर्जनों गांव का दौरा मुसहर भुइयां शोषित वंचित जन अधिकार जागृति चिंतन अभियान के संस्थापक और संचालक उदय मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी पटना सह पूर्व अध्यक्ष राज्य महादलित आयोग बिहार सरकार पटना ने राजद पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया. साथ ही साथ अपने साथियों और अपने समाज परिवार मुसहर भुइयां के बीच बैठ कर गरीबों के मसीहा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव राज्य सभा सांसद पाटलिपुत्र डॉ मीसा भारती नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के दिशानिर्देश को और उद्देश्यों को भी अपने समाज को बताए . इस बार यानी 2025 में तेजस्वी सरकार बनाने हेतु जनता को एकजुट होने का आह्वान किया गया.

Advertisements

श्री मांझी ने कहा कि इस बार तेजस्वी कि सरकार बनाइएगा तो उनका घोषणा हैं कि घर घर 500 रु सिलेंडर 200यूनिट बिजली बिल्कुल मुफ्त 400रु से बढ़ाकर 1500रु वृद्धा और विधवाओं को पेंशन मां बहन मान योजना के तहत 2500रु के साथ साथ युवा युवतियों और बेरोजगारों को रोजगार और नौकरी देने की घोषणा किए हैं.

Related posts

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!

अखिल भारतीय “कुर्मी समागम सह चेतना शिविर” के सफलतापूर्वक आयोजन पर बधाई