शराब ठेकेदारों की ओर से अवैध शराब के दुकानें खोलने पर लोगों में हो-हल्ला

तलवाड़ा(प्रवीन सोहल): राज्य की भगवंत मान सरकार लोगों से कई प्रकार के वायदे और गारन्टी देकर कर जिनमें भ्रष्टाचार और पंजाब को नशा मुक्त करने की गारन्टी मुख्य थी l परन्तु ठेकेदारों की मनमानी और आबकारी विभाग की मिलीभगत तथा सरकार की चुप्पी इसी और इशारा करती है कि आम आदमी पार्टी को सिर्फ सत्ता से मतलब था इसके अलावा आम जनता से उन्हें कुछ लेना देना नहीं l नशा मुक्त का नारा देने बाली आम आदमी पार्टी की सरकार भ्रष्टाचारियों से मिल कर पूरे पंजाब को नशा करने में पूरे शिद्दत से लगी हुई है।

आए दिन शराब कारोबारियों द्वारा गांवों में खोलीं जा रही अवैध दुकानों की चोंच चर्चा इलाके में पूरे शबाब पर है l ऐसा ही एक मामला गांव सिंघोवाल से मुकेरियां जाती लिंक सड़क पर गांव से बाहर कुछ दिन पहले खुले ठेके पर स्तिथि उस समय तनावपूर्ण हो गई जब गाँव सिंघोवाल तथा बंबोवाल की सैकड़ों औरतें उस अवैध ठेके पर पहुँच कर उसे बंद करवाने के लिए नारेबाजी करने लगीं l प्राप्त जानकारी अनुसार गांव पंजडेरा कलां की जमीन पर फोकल प्वाइंट स्थित है जो गाँव सिंघोवाल के साथ लगती है और इस स्थान से गांव पंजडेरा कलां की दूरी लगभग दो किलोमिटर के करीब है l इस अवैध खुली शराब की दुकान को बंद करने के लिए गांव सिंघोवाल की पंचायत एवं गणमान्य लोगों ने पुलिस तथा पंजडेरा कलां के सरपंच, आबकारी विभाग, प्रशासन तथा शराब के कारोबारियों को कई बार शिकायत कर चुके हैं l

Advertisements

पंजाब सरकार, सरपंच पंजडेरा कलां, ठेकेदार, आबकारी विभाग तथा प्रशासन के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए औरतों ने कहा कि पहले ही पंजाब पूरी तरह नशे के दलदल में पूरी तरह डूब चुका है तथा पंजाब सरकार नौजवानों को रोजगार देने की जगह नशे में धकेलने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है ताकि नौजवान नशे में डूब कर सरकार से रोजगार आदि मूलभूत सुविधाओं की और इनका ध्यान ही ना जाए l और अपनी कमियों को छुपाया जा सके l औरतों ने ठेकेदारों, पुलिस प्रशासन एवं सरपंच पंजडेरा कलां को चेतावनी देते हुए कहा कि एक हफ्ते के अंदर यह अवैध शराब की दुकान को बंद नहीं किया तो बड़े संघर्ष के लिए वो लोग तैयार हैं l उन्होंने आसपास के गांवों की महिलाओं को अपील करते हुए कहा नशाबन्दी के इस संघर्ष में इकट्ठे होकर इस के विरुद्ध एकजुट हो कर आवाज़ उठाएं l

Related posts

लोजपा आर के उपाध्यक्ष राकेश रौशन ने पार्टी से दिया इस्तीफा

पठानकोट की 28 साल की बेटी ने किया पंजाब का नाम रोशन

सार्क पत्रकार मंच के अध्यक्ष लामा संयुक्त राष्ट्र की 79वीं महासभा में भाग लेंगे