बाग की दहशत से अमरोह के लोगो में डर का माहौल

तलवाड़ा, प्रवीन सोहल। सोमवार को तलवाडा के गांव अमरोह में बाघ ने घर के अंदर गायों पर हमला कर दिया जिसमे एक गो के बछड़ी को खा गया और दूसरी बछड़ी को बचा लिया गया। घर के मालिक रशपाल सिंह ने प्रैस को जानकारी देते हुऐ बताया कि हम लोग सुबह सुबह गास रखने दूध लाने आये तो देखते ही देखते बाग गाय को पांच सौ मीटर दूरी तक घसीट कर ले जा रहा था तब मेरे शोर मचाने पर मोहल्ले के लोगों ने आकर दुसरे बछड़े को बाल बाल बचाया।

Advertisements

वहीं, धीरज, जसवंत, रामनाथ, कोमल, मोनिका, मीना कुमारी सुशमा, उषा आदि ने बताया कि एक सप्ताह पहले उसने गांव प्लाड मे एक गाय को भी मारकर खा लिया था, अब तक वह बगीचे के करीब करीब दर्जन जानवरों को खा चुका है और अब हमारा घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. उन्होनें कहा कि हम सभ मौहल्ला अमरोह निवासी प्रशासन से मांग करते हैं कि जंगली जानवरों के लिए कोई समाधान निकाला जाए जब इस सारी घटना संबंधी जंगलात विभाग के डीएफओ से संपर्क करना चाहा तो उनका फोन कुछ समय नॉट रीचेबल आया फिर फोन उठाना बेहतर नहीं समझा।

Related posts

कांग्रेस पार्टी तलवाड़ा नगर काउंसिल से चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन मुझे दें : बोध राज

पठानकोट की 28 साल की बेटी ने किया पंजाब का नाम रोशन

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर