राज्य पोषण सलाहकार ने जिले के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण

अररिया, रंजीत ठाकुर आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से लोगों को कई तरह की सेवाएं प्रदान की जा रही है। जिसका उद्देश्य बच्चे व गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं की देखभाल व समुचित पोषण सुनिश्चित कराना है। आंगनबाड़ी केंद्रों प्रभावी व सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से पोषण अभियान के राज्य सलाहकार संतोष कुमार गुप्ता ने सोमवार को जिले के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने केंद्र से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों का सफल संचालन सुनिश्चित कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये।

केंद्र के माध्यम से पौष्टिक आहार वितरण का लिया जायजा
निरीक्षण के क्रम में राज्य पोषण सलाहकार संतोष कुमार गुप्ता ने अररिया प्रखंड अंतर्गत केंद्र संख्या 352, 355 व फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत केंद्र संख्या 32298 व 13113 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने केंद्र के माध्यम से बच्चे, गर्भवती व धात्री महिलाओं के बीच पौष्टिक व पूरक आहार का वितरण, बच्चों व महिलाओं के नियमित स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण व पोषण स्तर की निगरानी संबंधी मामलों की जांच की। इसके साथ ही केंद्र के माध्यम से बच्चों के बीच अंडा का वितरण व पोषण ट्रैकर एप पर बच्चों के वजन, लंबाई संबंधी जांच का क्रॉस वेरिफिकेशन किया गया। केंद्र द्वारा प्रदत्त सेवाओं में गुणात्मक सुधार निरीक्षण का उद्देश्य

Advertisements

राज्य पोषण सलाहकार संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में आंगनबाड़ी केंद्रों पर वृद्धि निगरानी सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इसके तहत केंद्र पर नामांकित सभी 0 से 6 साल तक के बच्चों का वजन, लंबाई व ऊंचाई की माप की जाती है। वृद्धि निगरानी व केंद्र के माध्यम से लाभुकों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता का निरीक्षण व अनुश्रवण को उन्होंने निरीक्षण का उद्देश्य बताया। ताकि आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार संभव हो सके और केंद्र के माध्यम से लक्षित समुदाय को प्रभावी ढंग सेवा उपलब्ध कराया जा सके।

बच्चों के पोषण स्तर व वृद्धि दर के प्रभावी मूल्याकंन का आदेश जिला पोषण समन्वयक व लाइजनिंग ऑफिसर कुणाल श्रीवास्तव ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में राज्य पोषण सलाहकार ने केंद्र पर उपस्थित बच्चों से केंद्र के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं के बारे में पड़ताल की। केंद्र की साफ-सफाई व पोषण साम्रगी के वितरण की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने को लेकर संबंधित आंगनबाड़ी सेविकाओं को कई जरूरी निर्देश दिया। साथ ही केंद्रों पर नियमित रूप से वृद्धि निगरानी सप्ताह का आयोजन करते हुए बच्चों के पोषण स्तर व बच्चों के वृद्धि दर का प्रभावी मूल्यांकन सुनिश्चित कराने का आदेश दिया।

Related posts

डीएम द्वारा लोक शिकायत के 14 मामलों की सुनवाई की गई

भाजपा कार्यालय में एनडीए की जीत पर जश्न, बांटी गई मिठाईया

एम्स में कैंसर रेडिएशन पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम की हुई शुरुआत