फूलवारीशरीफ, अजित। सोमवार को पटना के फुलवारी शरीफ में एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव के ससुराल गोड़िया डेरा में राजद प्रत्याशी डॉक्टर मिसा भारती का महिलाओं और युवाओं ने भव्य स्वागत किया. धूप में बड़ी संख्या में खड़ी महिलाओं ने मिसा भारती का खोईचा भरकर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान इंडिया गठबंधन की राजद प्रत्याशी डॉक्टर मिसा भारती के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही।
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी मिसा भारती ने कहा इस बार देश में इंडिया गठबंधन का लहर चल रहा है. हमारे सभी प्रत्याशी जीत रहे हैं और उन सभी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को मेरे तरफ से अग्रिम जीत की बधाई. मिसा ने कहा पिछले 10 वर्षों से प्रधानमंत्री ने जितने वादे किए हैं एक भी पूरा नहीं किया गया. देश के सामने जो गारंटी दिये वे भी पूरा नहीं किये. प्रधानमंत्री से लेकर इंडिया गठबंधन के सारे नेता इधर-उधर की बातें करके जनता को बरगला रहे हैं.कोई मुद्दे की बात नहीं करता.
जब 10 साल में एक भी गारंटी पूरा नहीं किया तो अब और मौका क्यों दिया जाये.अब इस बार जनता और विशेष कर युवाओं का विश्वास मोदी जी पर से उठ गया है. बिहार में जनता ने 17 महीने का जो समय तेजस्वी को दिया उसमें उसने अपना आधे से अधिक वादा पूरा कर दिया. तेजस्वी ने कहा था कि सरकार में आएंगे तो 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे करीब 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिल गई और अब 3 लाख सरकारी नौकरी प्रक्रियाधीन है. इस बार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो एक करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा जनता ने मन बना लिया है इस बार इंडिया गठबंधन की लहर पूरे देश में चल रही है और भारी बहुमत से सरकार बनेगी।
पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी डॉ० मीसा भारती सोमवार को फुलवारी ग्रामीण इलाके पोखरपर, फतेहपुर, भुसौला दानापुर, ढिबरा, वभनपुरा,खडिहा,सोरमपुर,जानीपुर कोरियावाँ, गोरियाडेरा, गंजपर, मुर्गियाचक, धुपारचक कनकटिचक, नगवां डेरापर, गोनपुरा, सोताचक, सरैया लहियारचक, आलमपुर, हिन्दुनी, शाहपुर, सकरैचा ,हुलासचक, धनुकि, आकोपुर, धरायचक, मुरादपुर, अधपा सहित दर्जनों गांव में रोड शो और जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.रोड शो और जनसंपर्क अभियान के दौरान फुलवारी शरीफ के भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास, माले के प्रखंड सचिव गुरुदेव दास शरीफा मांझी साधु शरण प्रसाद लेलीन पासवान, राजद के नेता संजय यादव गुड्डू यादव दिलीप यादव गणेश यादव मोहन यादव जिला परिषद अध्यक्ष दीपक मांझी शेखर यादव भरत प्रसाद सहित महागठबंधन बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.देर रात सकरैचा मुखिआ मंटू यादव के घर कार्यकर्ताओ के संग मिसा भारती ने भोजन किया।