पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) लोकसभा चुनाव में मतदान में भाग लेने के लिए सोमवार को प्रखंड कार्यालय नौबतपुर के खेल मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया l जिसका नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी नौबतपुर श्री राहुल राज ने किया साथ ही नगर पंचायत नौबतपुर के नेतृत्व श्री रौशन कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत के द्वारा किया गया l यह क्रिकेट मैच प्रखंड प्रशासन बनाम नगर पंचायत नौबतपुर के बीच खेला गया l इसके विजेता प्रखंड प्रशासन नौबतपुर रही l मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल राज ने कहा कि कि आप अपने एक वोट का महत्व पहचानिए लिए
एक वोट से सरकार बनती है और बिगड़ती है l इस एक वोट से एक नया लोकतंत्र की स्थापना होता है l यह लोकतंत्र का महापर्व है 5 वर्ष में एक ही बार आता है l जितना ज्यादा से ज्यादा मतदान होगा लोकतंत्र उतना ही सुंदर बनेगा l इसके लिए स्वयं तो वोट दीजिए ही दूसरों को भी वोट देने के लिए प्रेरित कीजिए एवं उनको बूथ तक ले जाइए उन्होंने 18 वर्ष के युवा मतदाताओं से अपील की कि आप सभी अपने मतदान केंद्र पर जाकर के अपने मताधिकार का प्रयोग करें साथ ही अपने मतदान केंद्र के सभी मतदाताओं को को प्रेरित करें कि इस लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दें मताधिकार का प्रयोग करके।
मौके पर मौजूद सभी दर्शकों ने नारा लगाया कि पहले मतदान फिर जलपान। प्रखंड प्रशासन की टीम से श्री राहुल राज प्रखंड विकास पदाधिकारी नौबतपुर, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार, संतोष कुमार, एवं नगर पंचायत की टीम से श्री रोशन कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, श्री जितेंद्र प्रसाद, श्री अरविंद कुमार आर्य, श्री धर्मेंद्र दुबे ,रेवती रंजन आदि खेल में उपस्थित थे l कंट्री में श्री नरेंद्र कुमार साथी अंपायरिंग में श्री रुंजय कुमार एवम शैलेश कुमार पूर्व पैक्स अध्यक्ष ने किया l कार्यक्रम का संचालक श्री सुरेंद्र पासवान एवं श्री विमलेंदु के द्वारा किया गयाl