अररिया, रंजीत ठाकुर सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण व बेहतर बनाने को लेकर विभिन्न स्तरों पर जरूरी पहल की जा रही है। सदर अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सकीय इंतजाम व सुविधाओं को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक यानी (एनक्यूएएस) के मानकों के अनुरूप बनाने की कवायद से बेहद महत्वपूर्ण है। डीपीएम संतोष कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल के चिह्नित 09 वार्डों को एनक्यूएएस के मानकों के अनुरूप बनाने की तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है। संबंधित विभागों में अस्पताल का प्रसव वार्ड, लेबर रूम, इमरजेंसी वार्ड, पीकू वार्ड, एनएनसीयू, ब्लड सेंटर, एनआरसी, ओपीडी व लेबोरेट्री शामिल है। एनक्यूएएस प्रमाणीकरण की प्रक्रिया के तहत अस्पताल परिसर में संचालित एसएनसीयू संबंधी सेवाएं बेहद प्रभावी हुआ है। इससे बीमार बच्चों का इलाज अधिक विश्वसनीय तरीके से संभव हो रहा है।
उपयोगी साबित हुआ है ट्राइजिंग व स्टेप डाउन यूनिट का संचालन
एसएनसीयू की इंचार्ज तृष्णा चक्रवती ने बताया कि एसएनसीयू में ट्राइजिंग यूनिट तैयार किया गया है। इसकी मदद से बीमार बच्चों के इलाज संबंधी प्राथमिकता का निर्धारण बेहद आसान हो चुका है। एक साथ कई बीमार बच्चों के आने के बाद बच्चों की सेहत का बारिकी से आकलन करते हुए ये तय किया जाता है कि किस बच्चे को तत्काल इलाज की जरूरत है। इसके अलावा स्टेप डाउन यूनिट फंसनिंग हो पाया है। जो इलाज के बाद बच्चों को रिलीज करने से पहले यह सुनिश्चित करता है कि क्या बच्चा अपनी मां के साथ बेहतर तरीके से वक्त बीता पा रहा है।