फुलवारी शरीफ, अजित : पूर्व मंत्री सह विधायक, फतुहा डॉ रामानंद यादव पाटलिपुत्रा लोक सभा के राजद उम्मीदवार डॉ मीसा भारती के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने भरी दुपहरी मे गाँव और कॉलोनीयों मे घर घर पहुंचे. डॉक्टर यादव ने बताया की इस बार मीसा भारती की जीत भारी अंतर से होना तय हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठ और जुमलेबाजी से जनता तांग हो चुकी है. जनता से जुड़े मुद्दे प्रधानमंत्री जी और केंद्र के जो मंत्री लोग उनके पीछे-पीछे बिहार जाकर भाषण बाजी दे रहे हैं
उसमें कुछ नहीं होता, जनता से सीधे जन सरोकार वाले मुद्दे को छोड़ देश को गुमराह करने वाले जाति धर्म हिंदुस्तान पाकिस्तान मंदिर मस्जिद मंगलसूत्र अनाप सनाप बयान देकर जनता को गुमराह करने का दिन अब चला गया. इस बार राजद कौग्रेस और महागठबंधन के सभी उम्मीदवार चुनाव में जीत हासिल करेंगे. उन्होंने बताया की शुक्रवार को मां गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर मिश्रा भारती के पक्ष में दानापुर विधान सभा के रूपसपुर में जनसम्पर्क किया गया.साथ ही दिनांक-05/05/2024 को आर्य कुमार रोड, बेली रोड नया टोला में लालू जी के खटाल में होने वाले बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है.