बिहार में सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत तय, लोगों का मिल रहा आशीर्वाद : सम्राट चौधरी

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि, लव-कुश की क्रीड़ास्थली, चंपारण की धरती, वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र पहुंचे और एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी श्री सुनील कुमार कुशवाहा जी के नामांकन सभा सह आशीर्वाद सभा में शामिल हुए।

आशीर्वाद सभा में आये लोगों को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि वे करीब -करीब प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं और लोगों में दिख रहा उत्साह इस बात का प्रमाण है कि सभी लोकसभा क्षेत्रों में लोग एनडीए के प्रत्याशियों को आशीर्वाद दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वाल्मीकिनगर में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है जहां लोग एनडीए के प्रत्याशी को आशीर्वाद देने के लिए जुटे हैं । वाल्मीकिनगर की जागरूक जनता फिर एकबार मोदी सरकार चुनकर ला रही है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि समृद्ध और विकसित भारत के लिए मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनना जरूरी है। पहले देश में एक ऐसे प्रधानमन्त्री थे जो बिना ‘मैडम’ सोनिया गांधी के स्वीच दिए बगैर बोलते तक नहीं थे, लेकिन आज देश का नेतृत्व ऐसे व्यक्ति के पास है जिनके नेतृत्व में देश का डंका दुनिया मे बज रहा है।

उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश को विकसित करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। आज देश वैश्विक अर्थव्यवस्था में पांचवें स्थान पर आ गया है और मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के दो साल के बाद ही तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगी।

Related posts

फुलकाहा थाना के एएसआई राजीव रंजन मल की वारंटी के परिजनों ने बंधक बनाकर कर दी हत्या!

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद