पालीगंज(आनद मोहन): एएसपी ने मामले का किया उद्भेदन, आरोपी भाई गिरफ्तार , हथियार भी पुलिस ने किया बरामद किया क्या कहते हैं प्यार अंधा होता है और इसी अंधे प्यार का परवान प्रेमिका की मौत के साथ समाप्त हो गया। जहां एक प्रेम की ऐसी दस्तान सामने आ रही है जो दिल को दहला देने वाली है। इस कहानी में प्रेमिका के मां बनने से पहले ही भाई से प्रेमी बने युवक ने उसको मौत की नींद सुला दिया। अमित कुमार अपनी ममेरी बहन के प्यार में इस कदर पागल था कि शादी रचाने की नियत से लेकर घर से भाग निकला। इस दौरान जब प्रेमिका उत्तम कुमारी ने उसे अपने गर्भवती होने की बात बताई तो उसने प्रेमिका बनी बहन की हत्या कर दी। इस घटना के बाद अब प्रेमी अमित पुलिस के हत्थे चढ़ गया है और पुलिस उसे जेल भेज रही है। मामला पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत के सिगोड़ी थाना क्षेत्र का है। दरअसल सिगोड़ी थाना क्षेत्र के बीते 25 मार्च को चंढौस गांव के पास एक अज्ञात युवती का शव मिला था। इस मामले की जांच पालीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवधेश सरोज दीक्षित ने कारवाई और पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामा की लड़की के प्रेम में पागल शख्स ने लोहे के रॉड से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर डाली थी और शव को बधार में ही छोड़ दिया था ताकि पहचान नहीं हो सके लेकिन पुलिस ने मृतका का पहचान और पता लगाने के साथ हत्यारे प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में छोटे-छोटे सुराग के सहारे आरोपी को गिरफ्तार किया.
पुलिस अब इस केस में हत्यारे प्रेमी के एक मित्र की तलाश कर रही है। पालीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि जहानाबाद की रहने वाली उत्तम कुमारी गांव के एक लड़के से प्यार करती थी। परिवार के लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो परिवार के लोगों ने उत्तम कुमारी को उसकी बुआ के यहां भेज दिया। 7 माह बुआ के घर रहने के दौरान उत्तम कुमारी को फुफेरा भाई अमित से प्यार हो गया. परिवार के लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो उत्तम कुमारी की शादी बेला में कर डाली. इस बीच फुफेरा भाई बहन के ससुराल पहुंचा और वहां से उत्तम कुमारी को लेकर फरार हो गया।परिवार वालों ने लड़की को खोजा और इसके बाद उसको ससुराल पहुंचा दिया. इस बीच उत्तम को फुफेरे भाई ने फिर एक बार लड़की को बहला-फुसलाकर अपने पास बुला लिया. इसी साल बीते 23 मार्च को उत्तम अमित के पास पहुंची और उसी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई जिसके बाद अमित के साथ रहने के दौरान उत्तम कुमारी के पेट में अचानक दर्द हुआ. अमित को शक हुआ कि कहीं उत्तम कुमारी प्रेग्नेंट तो नहीं हो गई. इसी शक में उसे अमित ने अपने रास्ते से हटाने का इंतजाम पहले से कर रखा था और अब वो उत्तम को अपने पास नहीं रखना चाहता था.एक साजिश के तहत अमित ने उत्तम कुमारी को लोहे के रॉड से मारकर हत्या कर डाली और शव को एक झाड़ी में फेंक दिया जिसके बाद सिगोड़ी पुलिस ने शव बरामद करने के बाद जब मामले की छानबीन शुरू की तो पूरे मामले से पर्दा उठ गया। पुलिस ने भाई से प्रेमी बने हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, साथ ही हत्या में उपयोग किए गए लोहे के रॉड को भी बरामद कर लिया है।